जालंधर (ब्यूरो):- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पांच साथियों से संबंधित मामले में वकीलों ने हाईकोर्ट में डाली रिट पिटीशन को विड्रॉ कर लिया है। इसका कारण वकीलों को आरोपियों से डिब्रूगढ़ जेल में मिलने देना और डिटेंशन ग्राउंड की जानकारी दिया जाना है।
दरअसल, आरोपियों के वकीलों ने बीते दिनों उनसे डिब्रूगढ़ जेल जाकर मुलाकात की। बताया गया है कि डिटेंशन ग्राउंड्स को लेकर एडवाइजरी बोर्ड की रिपोर्ट के बाद NSA को चैलेंज करने के लिए याचिकाएं दायर की जाएंगी। स्पष्ट है कि मामला फिलहाल अदालती फेर में उलझा रहने वाला है।
सात सप्ताह में देनी होती है रिपोर्ट
दरअसल, डिटेंशन के सात सप्ताह के अंदर एडवाइजरी बोर्ड को रिपोर्ट देनी होती है। मामले में अमृतसर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और जिला ग्रामीण पुलिस ने एडवाइजरी बोर्ड को NSA लगाए जाने के कारण बताए हैं। जिन पांच लोगों की रिट पिटीशन विड्रॉ की गई है, उनमें गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, कुलवंत सिंह राओके, भगवंत सिंह प्रधानमंत्री बाजेके, बसंत सिंह दौलतपुरा और वरिंदर सिंह फौजी शामिल है।
इनके अलावा दलजीत कलसी के संबंध में दायर रिट पिटीशन को भी हाईकोर्ट से विड्रॉ कर लिया गया है। अब उसके खिलाफ NSA लगाए जाने पर चैलेंज के लिए फ्रेश पिटीशन दायर की जाएगी।
a