जालंधर (ब्यूरो):- जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की गारंटी मुसीबत बन सकती है। असल में AAP सरकार ने अभी तक यह योजना शुरू नहीं की। अब एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। जिसमें महिला पति से बात करते हुए 1 हजार रुपए न मिलने पर AAP को कोस रही है। हालांकि यह ओरिजिनल रिकॉर्डिंग है या AAP को घेरने के लिए विरोधियों के प्रचार का हथकंडा है, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
पहले पढ़िए.. ऑडियो रिकॉर्डिंग में क्या बात हो रही
ऑडियों में महिला पति से बोल रही है कि राज के डैडी आज झाड़ू वाले वोट मांगने अपने मोहल्ले में आए थे। इस पर महिला का पति कहता है कि सभी को चाय-पानी पिलाना था, लेकिन आगे से महिला कहती है चाय पानी तो दूर मैंने तो उन्हें घर में घुसने तक नहीं दिया। मैंने साफ कह दिया पहले जो आपने 1-1 हजार रुपए देने का वादा किया था, पहले वह दो।
साल का उसका 12 हजार बनता है उसका और 12-12 हजार उसकी दोनों बेटियों का बनता है। इस पर महिला का पति गुस्सा करता है और कहता है कि तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं है।
इस पर महिला कहती है कि मेरा दिमाग ठीक और आम आदमी पार्टी को कोसना शुरू कर देती है। महिला ने कहा कि जालंधर की सभी महिलाओं को कहेंगी कि पहले जो इन्होंने 1-1 हजार रुपए देने का वादा किया था उस हिसाब से 12 महीने का 12-12 हजार रुपए लो फिर उन्हें वोट दो। इस पर पति बात काटने की कोशिश करता है और कहता है कि वह काम में व्यस्त है। फिर महिला कहती है ठीक आप अपना काम करो मैंने अपना काम कर दिया है।
करतारपुर में भरे थे 1-1 हजार के गारंटी के फार्म
विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने सराय खास (करतारपुर) में कैनोपी में बैठकर 1-1 हजार रुपए देने के गारंटी कार्ड खुद भरकर दिए थे। साथ ही कहा था यह कैप्टन का घर-घर रोजगार का कार्ड नहीं केजरीवाल की गारंटी है।
केजरीवाल की महिलाओं को प्रतिमाह 1-1 हजार रुपए देने की तीसरी गारंटी थी। उन्होंने कहा था सत्ता में आते ही गारंटी के तहत 18 साल की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे। करतारपुर में इस गारंटी की शुरुआत के बाद पूरे पंजाब में महिलाओं को गारंटी फार्म भरकर दिए गए थे।
केजरीवाल ने कहा था- मैं हवा में बातें नहीं करता
विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि केजरीवाल हवा में बातें नहीं करता जो कहता है वह करता भी है। यह केजरीवाल का गांरटी कार्ड है, कैप्टन का घर-घर रोजगार देने वाला झूठा वादा नहीं है। उन्होंने कहा था कि सत्ताधारी कांग्रेस सवाल कर रही है कि पैसा कहां से आएगा। उन्हें बताना चाहता हूं कि 20 हजार करोड़ रुपए रेत चोरी कर माफिया कमा रहा है। इसे हम बंद करके इस पैसे से महिलाओं को 1-1 हजार रुपए देंगे।