You are currently viewing पंजाब में टेस्टिंग बढ़ाते ही बढ़े कोरोना केस 321 नए मामले आए सामने 2 की मौत  एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1092 पर पहुंचा

पंजाब में टेस्टिंग बढ़ाते ही बढ़े कोरोना केस 321 नए मामले आए सामने 2 की मौत एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1092 पर पहुंचा

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब में कोरोना का कहर लगातार जारी है और यह अब जानलेवा भी होने लगा है। राज्य में हेल्थ विभाग के टेस्टिंग बढ़ाते ही कोरोना के मामले भी बढ़ गए हैं। हेल्थ विभाग ने 4929 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, इनमें से 4225 की जांच की गई। इनमें 321 सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। जबकि राज्य में कोरोना के कारण 2 लोगों की मौत हो गई। यह मौतें जालंधर और मोगा में हुई।

राज्य में मौजूदा समय में 25 कोरोना पीड़ित लेवल-2 और लेवल-3 के लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। 19 मरीज राज्य में इस वक्त ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जबकि 6 कोरोना पीड़ितों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लेवल-3 बेड पर आईसीयू में रखा गया है। यह सभी पीड़ित कोरोना होने के पहले विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी ग्रस्त हैं।

मोहाली में कम नहीं हो रहा प्रकोप कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा मोहाली में है। मोहाला में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है, बल्कि बढ़ता जा रहा है। मोहाली में 351 सैंपल जांच के लिए भेजे। इनमें से 68 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। लुधियाना राज्य में दूसरे नंबर पर है। लुधियाना में 529 सैंपल जांच के लिए भेजे, इनमें से 31 का रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया है।

हर जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव पंजाब में पहले 16 जिलों में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, लेकिन अब कोरोना की हवा हर जिले में पहुंच गई है। पटियाला में 87 सैंपल में से 22, जालंधर में 537 सैंपलों में से 18 , अमृतसर 633 में से 19, फाजिल्का 191 में से 24, फिरोजपुर 44 में से 16, मानसा 37 में से 7, मुक्तसर 97 में से 11, रोपड़ 158 में से 8, संगरूर 254 में से 14, बरनाला 112 में से 7, बठिंडा 171 में से 27, होशियारपुर में 243 में से 10, कपूरथला 12 में से 1, पठानकोट 115 में से 13, नवांशहर में 25 में से 3, फरीदकोट 32 में से 5 , फतेहगढ़ साहिब 88 में से 4, गुरदासपुर 501 में से 6, मालेरकोटला 82 में से 1, मोगा 121 में से 5 और तरनतारन में 105 सैंपल में से 1 का रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया है।