जालंधर (ब्यूरो):- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के यूथ क्लब द्वारा कॉलेज परिसर में मॉडल जी- 20 इनिशिएटिव की थीम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसका मकसद छात्रों को भारत सरकार द्वारा जी-20 की अध्यक्षता में की गई वैश्विक पहलों से अवगत कराना था। छात्रों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर भूख, गरीबी और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए भारत की महत्वाकांक्षी, समावेशी, निर्णायक और कार्रवाई उन्मुख नीतियों से भी अवगत कराया गया। इस आयोजन में 30 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और क्रमशः हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में अपने निबंध प्रस्तुत किए। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने मॉडल जी-20 के तहत विभिन्न आयोजनों के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों और यूथ क्लब को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह युवा पीढ़ी के दिमाग को सही दिशा देने और उन्हें स्वतंत्र होने के तरीके तलाशने में मदद करने का एक नेक प्रयास है।