You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने ‘लिटरेरी’ प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीती फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने ‘लिटरेरी’ प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीती फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी

जालंधर (ब्यूरो):- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने केएमवी आटोनमस कॉलेज के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एवं सोशल साइंसज द्वारा आयोजित ‘THE QUEST 2023’ इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करते हुए अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन द्वारा फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी पर अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित किया। बीए सिक्स समैस्टर की सिमरन बावा को ‘बेस्ट स्पीकर’ के सम्मान से सम्मानित किया गया। क्विज़ टीम में बीपीटी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों आदित्य,सौम्य अरोड़ा एवं बीए द्वितीय समैस्टर के विद्यार्थी प्रभस्वरूप सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में बीए सिक्स समैस्टर की सिमरन बावा एवं एम ए इंग्लिश द्वितीय समैस्टर की क्रीटीना राय ने भी द्वितीय स्थान हासिल करते हुए फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी पर अपना अधिकार जमाया इन प्रतियोगिताओं में 15 टीमों ने भाग लिया था। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने जीतने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने में संलग्न रहे।इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने डॉ नवजोत दियोल, श्री विश्व बंधु एवं मैडम रिद्धिमा गोयल के प्रयासों की भरपूर सराहना की।