जालंधर (ब्यूरो):- Innocent हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाउन व लोहारां ब्रांच ने इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया कक्षा XI सत्र 2023-24 के छात्रों के माता-पिता। रोल नंबर और टाइम टेबल दिए गए
छात्र। दिशा काउंसलिंग सेशन के तहत प्रोफेसर राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर, स्कूल कॉलेज) ने अभिभावकों को मेडिकल, नॉन- के बाद चुने जाने वाले कोर्स और कॉलेजों की जानकारी दी। चिकित्सा, वाणिज्य और मानविकी।
श्री राजीव पालीवाल (प्रिंसिपल, ग्रीन मॉडल टाउन) एवं सुश्री. शालू सहगल (प्राचार्य, लोहारां)। उन्होंने अभिभावकों व विद्यार्थियों को दिशा-निर्देशों की जानकारी दी सीबीएसई ने पावर प्वाइंट के जरिए बोर्ड में समय-समय पर होने वाले बदलावों की जानकारी दी। एवं प्रोफेसर जितेन ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 की समय-सारणी की जानकारी दी। और छात्रों और अभिभावकों को शिक्षण संकाय से परिचित कराया। स्टाफ ने छात्र-छात्राओं का स्वागत किया उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मंच संचालन श्रीमती सुखराज कौर (ग्रीन मॉडल टाउन) एवं श्रीमती निमिषा ने किया (लोहरान)।