जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के लुधियाना में जूतों के व्यापारी की बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। उन पर सुए से कई वार किए गए। मृतक अपनी एक्टिवा पर जा रहा था। रास्तों में बदमाशों ने उसे घेरकर हमला कर दिया। बदमाश खून से लथपथ छोड़कर उसके लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। बाद में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान मनजीत सिंह के रूप में हुई है। मनजीत कोचर मार्केट में जूतों के कारोबारी हैं। वह दुकान बंद कर वापसी करते हुए पनीर और सब्जी आदि लेने के लिए रास्ते में रुके थे। शर्मा स्वीट्स के पास उन पर बदमाशों ने हमला किया उन्होंने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई। बताया गया है कि बदमाशों के पास पिस्तौल भी थी, जिसे देखकर कोई उन्हें बचाने के लिए नहीं आया।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हत्या की घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाश पहले दो एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे थे। उन्होंने मुंह ढका हुआ था।
दुकान से ही बदमाशों ने की रेकी प्राथमिक जांच में अभी सामने आया है कि बदमाशों ने मनजीत सिंह का उनकी दुकान से पीछा किया है। बदमाशों ने कुछ दिन पहले मनजीत की रेकी की है। इसके बाद इन्होंने मौका देख वारदात को अंजाम दिया।