You are currently viewing Apeejay कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स  जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए करवाया गया तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन

Apeejay कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए करवाया गया तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन

जालंधर (ब्यूरो):- Apeejay  कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों की 8 टीमें टीम टाइटंस,टफ वन्स, अनबीटेबल्स,इन्विंसिबल, सुपरजाइंट्स, फाइन लेग, चैलेंजर्स,टाप जीएस बनाई गई। 3 दिनों में इन टीमों के बीच में सात मैच खेले गए जिसमें टीम टाइटंस और टीम टफवन्स फाइनल मैच में पहुंची। टाइटन के विद्यार्थियों अनुभव मल्होत्रा कप्तान BBA 6thसेमेस्टर समीर जग्गी बीबीए 6thसमेस्टर,प्रभात सिद्धू Bvoc डाटा साइंस 2nd समैस्टर, कशिश साहनी बीपीटी सेकंड ईयर, अक्षय पांडे इंटीरियर डिजाइन, प्रणव जैन Bvoc साउंड टेक्नोलॉजी 2nd समैस्टर, प्रथम कौशल बीकॉम सिक्स समैस्टर एवं शिवम नैयर बीसीए 4th समैस्टर ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए टफ वन्स टीम को हराते हुए और ओवरआल ट्रॉफी पर अपना वर्चस्व स्थापित किया।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विजेता टीम को सम्मानित करते हुए निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने अन्य टीमों को भी उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि खेल में भाग लेना बड़ी बात है हारना जीतना तो अवसर की बात है हमें हारने से सबक लेते हुए, गलतियों से सीखते हुए भविष्य में जीत की और अपना कदम बढ़ाना चाहिए। क्रिकेट मैच के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उन्होंने स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के डीन डॉ जगमोहन मागो एवं डॉ पायल अरोड़ा के प्रयासों की बहुत तारीफ की तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए ऐसी गतिविधियां करवाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।