You are currently viewing Apex hospital से मांगी गई माफी :- अंत भले का भला

Apex hospital से मांगी गई माफी :- अंत भले का भला

जालंधर (न्यूज़ डेस्क):– मंगलवार को APEX Hospital Jalandhar में भारी हंगामा हुआ। एक महिला जिसने कुछ दिन पहले अपना ऑपरेशन इसी हॉस्पिटल से करवाया था उसे काफी दर्द हो रही थी। उक्त महिला को जो बीमारी है उस बीमारी में उसके गर्भाशय में अंडा बनने पर दर्द होना तय है। लेकिन उक्त महिला ने जानबूझ कर मोके पर शिवसेना नरिंदर थापर और उनके साथियो को बुला लिया। जब सबको सारी बात पता लगी तो सभी ने अपनी गलती पर अफ़सोस जताया और उक्त महिला ने भी माफ़ी मांगी

और इस मोके पर डॉ करणबीर ने बताया की वह USA से पढ़े हुए है और सिर्फ अपने देश की सेवा की खातिर यहाँ रह कर काम कर रहे है अगर जनता इस तरह का सलूक करेगी तो कोई भी डॉ यहाँ आ कर काम नहीं करेगा। देखें वीडियो