You are currently viewing CM मान की बेटी को अमेरिका में खालिस्तानियों की धमकी:अमृतपाल पर एक्शन से भड़के, 3 बार फोन पर गाली-गलौज की, कहा- बच्चों को घेरो

CM मान की बेटी को अमेरिका में खालिस्तानियों की धमकी:अमृतपाल पर एक्शन से भड़के, 3 बार फोन पर गाली-गलौज की, कहा- बच्चों को घेरो

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब में अमृतपाल के खिलाफ एक्शन के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी को खालिस्तानियों ने धमकाया है। भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान को फोन पर धमकाया गया और गाली-गलौज की गई।

सीरत भगवंत मान की पहली पत्नी की बेटी हैं। वो मां और भाई दिलशान के साथ अमेरिका में रहती हैं। मान अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुके हैं।

धमकी देने का खुलासा सीरत कौर की पारिवारिक वकील हरमीत कौर बराड़ ने किया। उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि बुधवार को खालिस्तानी गंदे और भद्दे शब्दों का इस्तेमाल कर और गालियां देकर खालिस्तान हासिल करना चाहते हैं।

पोस्ट में वकील ने लिखा- बच्चों को डराकर कौन सा खालिस्तान मिल जाएगा


एडवोकेट हरमीत कौर बराड़ ने पोस्ट में लिखा- तुम पैदा ही बददिमाग थे या इसी सदी में हुए। बैठकर सोचना। कभी तुम सोशल मीडिया पर कहते हो कि अमेरिका में भगवंत मान के बच्चों को घेरो। कभी वहां गुरु घरों में प्रस्ताव पास कर रहे हो। कल तो हद हो गई, जब उनकी बच्ची ( भगवंत मान की बेटी) को फोन कर गालियां दीं।

भगवंत मान को घेरो। जिन्होंने तुम्हारा बिगाड़ा है, उन्हें गालियां दो। बच्चों को डराकर कौन सा खालिस्तान मिल जाएगा। हद है, मुझे लगता है कि ऐसे देश में कोई भी शरीफ इंसान तुम जैसे लोगों के साथ नहीं रहना चाहेगा। बेशर्मी की भी सीमा होती है। सिख धर्म ऐसा कुछ नहीं सिखाता। तुम लोग सिख तो हरगिज नहीं। धब्बा हो।

खालिस्तानियों ने मान के बच्चों को घेरने की योजना बनाई
पता चला है कि खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका में रह रहे भगवंत मान के दो बच्चों सीरत कौर मान और बेटे दिलशान की घेराबंदी करने की भी योजना बनाई है। अमेरिका के एक गुरुघर में खालिस्तानियों ने घेराबंदी का प्रस्ताव भी पारित किया है।

खालिस्तानियों ने अलग-अलग नंबरों से 3 बार फोन किया
भगवंत मान बेटी सीरत कौर मान को भद्दी शब्दावली का प्रयोग करते हुए एक कॉल नहीं आई, बल्कि खालिस्तानी समर्थकों ने अलग-अलग नंबरों से तीन बार कॉल किया। तीनों बार उन्होंने मुख्यमंत्री की बेटी सीरत को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। भगवंत मान की बेटी ने जिन नंबरों से कॉल आई थी उन्हें फिलहाल ब्लॉक कर दिया है।