You are currently viewing ईंजी.चंदन रखेजा ने मनोरंजन कालिया का लिया आशीर्वाद

ईंजी.चंदन रखेजा ने मनोरंजन कालिया का लिया आशीर्वाद

जालंधर (ब्यूरो):-जालंधर सेंट्रल के भाजपा मंडल नं5 में नवनियुक्त महासचिव चुने जाने पर इंजीनियर चंदन रखेजा ने आज भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एंव पंजाब के पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री मनोरंजन कालिया का आशीर्वाद लिया। मनोरंजन कालिया ने इस मौके पर उन्हे माता की चुनरी देकर सम्मानित किया और कहा कि पहले की ही तरह पार्टी की मज़बूती के लिए काम करें और आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव और निगम चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशी की जीत के लिए अभी से जुट जाएं। इस मौके पर ईंजी.चंदन ने पार्टी हाईकमान और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो भी उन्हे जिम्मेदारी सौंपी है वह इसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और आने वाले चुनावों में पूरी ताकत झोंक देंगे।आपको बता दें कि चंदन इस से पहले भी संगठन में मंडल 4 युवा मोर्चा उपाध्यक्ष,मंडल सचिव जैसे अन्य कई पदों पर पहले भी कार्यरत रहें हैं और संगठनात्मक समझ रखते हैं युवाओं के साथ साथ इलाके के बुद्धिजीवी लोग भी इनके काम की काफी सराहना करते हैं।
इस मौके पर मनोरंजन कालिया ने सचिव मनजीत मीता को भी सम्मानित किया और उपस्थित हल्का प्रभारी भगवंत प्रभाकर,राजीव वालिया,आशीष चोपड़ा, बलजीत ने बधाई दी और सकारात्मक प्रभाव से कार्य कर मोदी जी की जन-सुधारक नीतियों को ज़मीनी स्तर पर लोगों को अवगत करवाने के लिए प्रेरित करा।