You are currently viewing दरबार साहिब के आस-पास पुलिस तैनात :अमृतपाल कभी भी कर सकता है सरेंडर

दरबार साहिब के आस-पास पुलिस तैनात :अमृतपाल कभी भी कर सकता है सरेंडर

जालंधर (ब्यूरो):- वारिस पंजाब के संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह आज अमृतसर में किसी भी समय सरेंडर कर सकता है। सूत्रों का दावा है कि अमृतपाल बिना बताए दरबार साहिब में दाखिल होगा और फिर खुद को पुलिस के हवाले कर देगा इस सूचना के बाद अमृतसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरबार के पास चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।