You are currently viewing अमृतपाल के परिवार के सदस्य भी रडार पर NRI पत्नी की भी पुलिस-खुफिया एजेंसियों ने जांच की शुरू खंगाले जा रहे खाते

अमृतपाल के परिवार के सदस्य भी रडार पर NRI पत्नी की भी पुलिस-खुफिया एजेंसियों ने जांच की शुरू खंगाले जा रहे खाते

जालंधर (ब्यूरो):- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के साथ ही अब पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों ने पारिवारिक सदस्यों के बैंक खातों, मूवमेंट और संबंधों की जांच शुरू कर दी है। इसी के तहत अमृतपाल सिंह की पत्नी इंग्लैंड की रहने वाली NRI किरणदीप कौर की भी जांच शुरू हुई है। उधर, अमृतपाल के चाचा को पंजाब से असम के डिब्रूगढ़ सेंटर जेल शिफ्ट किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर के बारे मे विस्तृत जानकारियां हासिल करनी शुरू कर दी है। किरणदीप ही नहीं, विदेश में बसे उसके परिवार की पृष्ठभूमि (पिछोकड़) के बारे में जानकारियां हासिल की जा रही हैं। गौरतलब है कि अमृतपाल का विवाह बीते महीने ही 10 फरवरी को हुआ था।

पत्नी को रखा जनता की नजरों से दूर
शादि के दौरान और उसके बाद भी अमृतपाल सिंह ने कभी पत्नी को जनता के सामने नहीं आने दिया। वह हमेशा ही इसे निजी मामला बताता रहता था, लेकिन अब जब अमृतपाल को गिरफ्तार करने की कोशिशें चल रही हैं, इसी बीच उसी पत्नी के बारे में भी पुलिस व खुफिया एजेंसियां जानकारियां हासिल कर रही हैं।

अमृतपाल सिंह का चाचा हरजीत सिंह पहुंचा डिब्रूगढ़ जेल अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह पर पंजाब सरकार ने NSA लगाने के बाद सोमवार ही डिब्रूगढ़ के लिए रवाना कर दिया था। रविवार-सोमवार की रात 12:30 बजे चाचा हरजीत सिंह ने अमृतसर रूरल के एसएसपी सतिंदर सिंह के समाने सरेंडर किया था। जिससे एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, मर्सिडीज कार और 1 लाख रुपए कैश रिकवर किया गया था।

पुलिस ने हरजीत सिंह से पूछताछ करने के बाद उसे सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना कर दिया था। दिल्ली से हरजीत सिंह को हवाई मार्ग से असम के लिए रवाना कर दिया गया। रात असम में ही पड़ाव के बाद हरजीत सिंह को सुबह डिब्रूगढ़ की जेल में भिजवा दिया गया है।