You are currently viewing लीज खत्म हो चुकी प्रॉपर्टियों पर कसेगा इंप्रूवमैंट ट्रस्ट का शिकंजा ट्रस्ट के राडार पर केएल सहगल मैमोरियल

लीज खत्म हो चुकी प्रॉपर्टियों पर कसेगा इंप्रूवमैंट ट्रस्ट का शिकंजा ट्रस्ट के राडार पर केएल सहगल मैमोरियल

जालंधर (ब्यूरो):-  पंजाब में लगातार हो रहे अवैध निर्माण कार्यों और प्रयोग में लाई जा रही पुरानी जमीनों के संबंध में प्रदेश की मान सरकार ने अनियमितताओं के विरुद्ध कमर कस ली है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश में विकसित हो चुकी अवैध रिहायशी कालोनियों को नियमित करने हेतू मान सरकार जल्द नोटिफिकेशन लाएगी और इसके साथ ही पंजाब में किसी भी नई बनने वाली कालोनी को अवैध नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए बिना कोई ढील देते हुए सरकार कठोर एक्शन लेगी।

वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा पंजाब में कई दशकों पूर्व ट्रस्टों और सोसायटियों को लीज पर दी गई भूमि को भी जांचने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार जालन्धर में ही ऐसे कई संस्थान हैं जिन्हें कई वर्ष पूर्व मामूली मूल्य पर स्कूल, साहित्य अकादमी और सार्वजनिक व सोशन कार्यक्रमों हेतु भूमि लीज पर दी गई थी। सरकार द्वारा इस दिशा

‘दि बर्गर कंपनी’ पर होगी कार्रवाई !

खुद बिना दस्तावेजों के चल रहे एक ऐसे ही संस्थान का मामला सामने आया है जिसने एक ‘दि बर्गर कंपनी’ को कथित तौर एक मोटे किराये पर बिना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की अनुमति के दी है। इस कंपनी ने अपना कारोबार भी विधिवत तौर से शुरू कर दिया है। बर्गर कंपनी को किराये पर दी गई यह भूमि वास्तव में केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा कई वर्ष पहले लीज पर दी गई थी।

सूत्रों के अनुसार खुद केएल सहगल की लीज खत्म हो चुकी है और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा मैमोरियल ट्रस्ट के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने नगर निगम जालन्धर से बर्गर कंपनी के बने शोरूम का नक्शा पास होने संबंधी जानकारी मांगी है कि किस तरह बिना ट्रस्ट की एनओसी के उक्त नक्शा पास हुआ और रेस्तरां बना। अति विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बहुत जल्द इस जगह पर बड़ी कार्रवाई करेगा।