You are currently viewing प्रताप नगर की एक कोठी के नक्शे को लेकर विवाद

प्रताप नगर की एक कोठी के नक्शे को लेकर विवाद

जालंधर (न्यूज़ डेस्क):- जालंधर नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है पर कुछ बातें ऐसी हैं जालंधर मॉडल टाउन का इलाके की एटीपी पूजा मान है उनके पास कितनी ही शिकायतें पड़ी है जिस पर की कोई कार्यवाही की जा रही है,समाज सेवी टीनू वालिया ने बताया है कि प्रताप नगर में बन रही एक कोठी जिसकी नगर निगम के ही एक कर्मचारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस कोठी का जो नक्शा पास कराया गया है

उस नक्शे के मुताबिक इस कोठी को नहीं बनाया गया है. एटीपी पूजा मान को सारा मामला पता है पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही,उधर जब हमने कोठी के मालिक से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका नक्शा पास है और नक्शे के अकॉर्डिंग ही जगह को बनाया गया है

अब यह तो एटीपी पूजा मान ही बता सकती हैं उक्त कोठी को कैसे बनाया गया है और कब इसको चेक करती है, वैसे आपको यह बता दें कि विजिलेंस के पास बहुत सारी शिकायतें पहुंच रही है समाजसेवी टीनू वालिया पूजा मान के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई हुई है जिस पर कभी भी कार्रवाई होने की संभावना है