You are currently viewing अमृतसर में चोर की जमकर धुनाई मोटरसाइकिल चुराते हुए लोगों ने पकड़ा आरोपी नशे का आदी दूसरा साथी हुआ फरार

अमृतसर में चोर की जमकर धुनाई मोटरसाइकिल चुराते हुए लोगों ने पकड़ा आरोपी नशे का आदी दूसरा साथी हुआ फरार

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के अमृतसर में सोमवार रात लोगों ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ जमकर धुनाई कर दी। वहीं उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपी ने खुद माना कि वह नशे का आदी है। फिलहाल लोगों ने उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।

घटना अमृतसर के भगतां वाला की है। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह अभी 11वीं में पढ़ता है और पहुविंड का रहने वाला है। वह नशा बेचता नहीं है, लेकिन सुबह ही उसने गोली की पन्नी बना कर पी है। वह यहां खुद नहीं आया, उसका दूसरा साथी उसे साथ लेकर आया था। चश्मदीदों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास आई-फोन था और पकड़े जाने के बाद उस नंबर पर कई फोन लगातार आ रहे थे।

मोटरसाइकिल चुराने नहीं आया था आरोपी ने बताया कि वह मोटरसाइकिल चुराने की नीयत से नहीं आया था, लेकिन उसके साथी ने उसे मोटरसाइकिल खोलने के लिए कहा। चाबी भी उसके दोस्त ने ही दी थी। उसने सिर्फ चाबी लगाकर मोटरसाइकिल खोला था।

एक नहीं गैंग में कई सदस्य वीडियो बनाने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि यह एक या दो नहीं, कई लोगों का गैंग है। एक आरोपी पकड़े जाने के डर से भाग गया, जबकि उसका एक साथी भगतां वाला मोड पर इनका इंतजार कर रहा था।