You are currently viewing समाज सेवक टीनू वालिआ पहुंचे विजिलेंस के द्वार :- ATP के खिलाफ हो सकती है जांच

समाज सेवक टीनू वालिआ पहुंचे विजिलेंस के द्वार :- ATP के खिलाफ हो सकती है जांच

जालंधर (न्यूज़ डेस्क):- जालंधर के समाजसेवी टीनू वालिआ ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई है जोकि ATP पूजा मान से जुड़ी है। मामला कुछ ऐसा है की समाज सेवक टीनू वालिआ द्वारा वडाला रोड स्थित 13 दुकानों की शिकायत दर्ज करवाई गयी थी , जिनमे से सिर्फ 9 दुकानों को सील किया गया है और 2 को छोड़ दिया गया है जबकि 11 दुकानों को सील करने के आर्डर थे और 2 दुकानों की बात हवा हवाई हो गयी। इस काम को करने के लिए 4 महीनो का समय लग गया और इसमें एक बार तो पूरी फाइल ही गुम हो गयी और फाइल दुबारा बनाई गयी। अब मुद्दे की बात यह है अगर रिहाइशी नक्शा भी पास हुआ था तो वहां पर सिर्फ दुकाने ही बन कर कैसे रह गयी , उक्त जगह पर कैसे कोई बाथरूम नहीं बना , कोई घर के अंदर जाने का रास्ता नहीं बना , अब समाज सेवक टीनू वालिआ ने दुकानों को गिराने की एप्लीकेशन लगाई है।

साथ ही दूसरा मामला KNESTA की बिल्डिंग से जुड़ा है। उसकी स्थिति बिलकुल भी स्पष्ट नहीं है , ऐसा माना जा रहा है की विजिलेंस विभाग बड़ी कारवाही कर सकता है जल्दी ही चंडीगढ़ से टीम जालंधर पहुंचने की सम्भावना है।