जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब में जालंधर के नकोदर में चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर लिया। घटना जलोटियां मोहल्ले की है। चोरी की पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। देर रात 2 चोर मोटरसाइकिल पर आकर पहले रेकी करते हैं उसके बाद एक मोटरसाइकिल को चाबी लगाकर स्टार्ट कर ले जाता है। 15 से 17 सेकेंड में चोर घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर लेते हैं।
बेटे को बाइक अंदर करने को कहा जलोटियां मोहल्ले के रहने वाले रजनीश ने बताया कि वह रात को करीब 10ः15 बजे पर घर पहुंचे। 10ः30 बजे अपने बेटे को कुछ लाने के लिए बाहर भेजा। 10ः40 बजे जब वह अपनी स्कूटी पर आया तो उसे बाहर खड़ा मोटरसाइकिल अंदर खड़ा करने को कहा, लेकिन जब बेटा बाहर निकला देखा तो बाइक गायब थी। CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि 10ः37 बजे चोर उठा कर ले गए।