जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब में जालंधर के भार्गव कैंप में बदमाशों ने नारियल सप्लाई करने वाले व्यक्ति पर हमला कर 60 हजार रुपए लूट लिए। नारियल की गाड़ी खाली करवाने के बाद इमरान और उसका साथी दीपांशु खाने लाने के लिए मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें लुटेरों ने घेर लिया और कड़े और तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया।
इमरान के साथ दीपांशु ने बताया कि उसे लुटेरों ने थप्पड़ मारे तो वह मौके से भाग गया, लेकिन लुटेरों ने इमरान को लुटेरों ने कालर से पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। उसके सिर पर कड़े मारे। लुटेरों के हाथ में तेजधार हथियार भी थे। जिससे इमरान की सिर पर वार किया। इसके बाद इमरान की जेब से पैसे लूट कर भाग गए।
जाते-जाते मोबाइल भी तोड़ गए सिर पर चोटें लगने से बुरी तरह घायल इमरान ने कहा कि वह रोज शहर में नारियल पानी की रेहड़ी लगाने वालों से कलेक्शन करता है। उसकी जेब में 60 हजार रुपए थे वह लूट कर ले गए। उसने यह पैसे जो नारियल की गाड़ी खाली करवाई थी उसकी पेमेंट करनी थी। लुटेरे इतने शातिर थे कि जाते-जाते उसका मोबाइल भी तोड़ गए ताकि वह वारदात के बारे में किसी को बता न सके। उसे शक यह भी था कि कहीं उसका बाइक भी न ले जाएं, लेकिन वह बाइक को छोड़ गए।