You are currently viewing शिरोमणि अकाली दल के नॉर्थ प्रभारी ने थामा ‘झाड़ू’ आप ने SAD को दिया तगड़ा झटका  पार्टी का प्रत्याशी ही तोड़ डाला

शिरोमणि अकाली दल के नॉर्थ प्रभारी ने थामा ‘झाड़ू’ आप ने SAD को दिया तगड़ा झटका पार्टी का प्रत्याशी ही तोड़ डाला

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर में लोकसभा उपचुनाव और नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने दूसरे दलों में तोड़फोड़ खेल तेज कर दिया है। बुधवार को भी आम आदमी पार्टी ने जालंधर नॉर्थ में शिरोमणि अकाली दल को तगड़ा झटका दिया है। नॉर्थ हल्के से अकाली दल के प्रभारी कुलदीप लुबाना, जिन्होंने तकड़ी निशान पर विधानसभा चुनाव लड़ा था ने पार्टी को बाय-बाय करते हुए झाड़ू थाम लिया है।

जालंधर में आम आदमी पार्टी दूसरे दलों के डमी किस्म के नेताओं की बजाए सक्रिय नेताओं को तोड़ने में लगी हुई है। लुबाना को बुधवार को आप पार्टी के दिनेश ढल्ल और सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया। लुबाना के साथ उनके कई समर्थकों ने भी उनके साथ पार्टी बदल ली है।

इस अवसर पर पंजाब मंडी बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन हरचंद सिंह, विधायक इंदरजीत कौर मान, वेअरहाउस कॉर्पोरेशन की चेयरमैन राजविंदर कौर थियाड़ा, जालंधर कैंट के प्रभारी पूर्व ओलिंपियन सुरिंदर सिंह सोढी और आप नेता अमृतपाल सिंह भी मौजूद थे।

जालंधर में लगातार खिसक रहा शिअद का आधार लगातार दूसरी बार हार के बाद सिर्फ जालंधर ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में शिरोमणि अकाली दल का जनाधार खिसक रहा है। हालांकि पार्टी के प्रधान अपनी पार्टी को बचाने के लिए रोज दौरे पर दौरा कर रहे हैं। कभी गाड़ी से न उतरने वाले सुखबीर कार्यकर्ताओं के घरों में जाकर जलपान कर रहे हैं, लेकिन फिर भी पार्टी की टूटन थम नहीं रही है।

जालंधर में तो पिछले दिनों के दौरान शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल कई दौरे कर चुके हैं। कार्यकर्ताओं के घरों में जाकर बैठकें कर चुके हैं। सभी को एकजुटता का कई बार पाठ भी पढ़ा आए हैं, लेकिन फिर भी पार्टी की पुरानी कारगुजारी अप्रसन्न कार्यकर्ता दूसरे दलों में जा रहे हैं।