You are currently viewing APEEJAY कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने 124 यूनिवर्सिटीज़ के विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय युवा- महोत्सव में कंपीटीशन करते हुए हासिल किए प्रथम एवं द्वितीय स्थान

APEEJAY कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने 124 यूनिवर्सिटीज़ के विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय युवा- महोत्सव में कंपीटीशन करते हुए हासिल किए प्रथम एवं द्वितीय स्थान

जालंधर (ब्यूरो):-  APEEJAY कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी शैक्षणिक स्तर पर तो अपनी पहचान बनाते हीं है लेकिन सांस्कृतिक गतिविधियों में भी इतनी शिद्दत से भाग लेते हैं कि वहां पर भी उनकी एक विशिष्ट पहचान बन जाती है।’जैन डीम्ड यूनिवर्सिटी बेंगलुरु’ में 24 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में एपीजे कॉलेज के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए 124 यूनिवर्सिटीज़ के विद्यार्थियों के साथ मुकाबला करते हुए प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किये।

वेस्टर्न वोकल सोलो में कृत्तिका शर्मा ने प्रथम, वेस्टर्न ग्रुप सोंग में कृत्तिका शर्मा, दीपाली पामेंह, नरगिस, हरसिफत कौर, जसलीन कौर एवं भाविनी रामपाल ने सुरमयी प्रस्तुति देते हुए प्रथम तथा क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल नान प्रकशन में सहजदीप सिंह ने सितार के तारों को झंकृत करते हुए सबको मंत्रमुग्ध करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। स्किट में कालेज के विद्यार्थियों गुरअसीस सिंह,रमनीश,इकरा शर्मा, निरवैर सिंह, अंकुश एवं महेश कुमार ने समाज की समस्याओं पर तीखा व्यंग्य करते द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह आपकी बहुत बड़ी उपलब्धि है; उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित जोनल एवं इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेते हुए कॉलेज ने लगातार 22वीं बार चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती है नोर्थ जोन में भी कॉलेज का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा और अब राष्ट्रीय युवा-महोत्सव में फिर एक बार विद्यार्थियों ने विजय का शंखनाद करते हुए कॉलेज को गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों को दिशानिर्देश देने व मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने कॉलेज के कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण मिश्रा, डीन यूथ फेस्टिवल डॉ अमिता मिश्रा एवं डॉ मिकी वर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।