जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का खेल थम नहीं रहा है। हालांकि प्रशासन शिकायतें मिलने पर ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस भी रद कर रहा है। पुलिस मामले भी दर्ज कर रही है, लेकिन फिर भी ठगी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। नया मामला गुरदासपुर के एक परिवार के साथ ठगी का सामने आया है।
जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट ने गुरदासपुर के एक परिवार को कनाडा भिजवाने के नाम पर 2.50 लाख रुपए लिए थे, लेकिन जब काफी समय गुजर जाने के बाद भी वीजा नहीं आया तो उन्होंने जालंधर में आकर ट्रैवल एजेंट के साथ बातचीत की। यही बातचीत गर्मागर्मी में बदल गई और परिवार ने दफ्तर में जमकर हंगामा किया।
ऑफिस से बाहर निकाल दिया सोफा ठगी के शिकार हुए परिवार ने दफ्तर में तो हंगामा किया ही, साथ ही देर शाम ऑफिस का सामान भी बाहर फेंकना शुरू कर दिया। दफ्तर में लोगों के बीच अपना इंप्रेशन जताने के लिए रखा आलीशान सोफा भी ऑफिस से बाहर निकाल कर फेंक दिया। परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने ट्रैवल एजेंट से कनाडा जाने के लिए फैमिली का वीजा लगवाया था। काफी समय हो गया है अभी तक वीजा नहीं मिला और न ही पैसे वापस किए जा रहे हैं।
लाइसेंस के बारे में की जा रही है जांच मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ठगी का शिकार हुए परिवार की शिकायत ले ली है। मौके पर पहुंचे थाना बरादारी के एएसआई सुखदीप सिंह ने कहा कि ट्रैवल एजेंट के लाइसेंस के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।