You are currently viewing लुधियाना में 5 लाख फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार गैंगस्टर बन कॉल कर धमकाया  पैसे लेने पहुंचे तो पुलिस ने दबोचे

लुधियाना में 5 लाख फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार गैंगस्टर बन कॉल कर धमकाया पैसे लेने पहुंचे तो पुलिस ने दबोचे

जालंधर (ब्यूरो):-  पंजाब के लुधियाना में गैंगस्टर बनकर 5 लाख की फिरौती मांगने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इंटरनेशनल नंबर से चंडीगढ़ रोड के रहने वाले सुनील से पैसों की डिमांड की थी। बदमाशों ने उसे धमकी दी कि यदि पैसे नही दिए तो उसे गोलियां मार देंगे। सुनील ने मामले की शिकायत फोकल पॉइंट पुलिस को दी।

SHO अमनदीप सिंह बराड़ ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। सुनील से बदमाशों से बात की तो दोनों में डेढ़ लाख रुपए में डील तय हो गई। कैंड नहर के पास सुनील ने बदमाशों को पैसे लेने के लिए बुला लिया। बदमाश जैसे ही बताए गए स्थान पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। दोनों आरोपी साहनेवाल के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने मलेशिया में रहने वाले भाई के नंबर से कॉल की थी।

आरोपियों से नकली पिस्टल बरामद पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस ऑपरेशन का पता चला तो वह खुद मौके पर पहुंच गए। बदमाशों से पुलिस को एक नकली पिस्टल और दात भी बरामद हुआ है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ लेंगे। CP सिद्धू के साथ ADCP तुषार गुप्ता मौजूद रहे।