जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर में नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। निगम की बिल्डिंग ब्रांच टीम ने 2 जगह पर अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की है। निगम कमिशनर अभिजीत को शिकायत मिली थी कि इन दोनों जगहों पर अवैध निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।
शिकायत के बाद बिल्डिंग ब्रांच के ATP सुखदेव की अगुवाई में टीम ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण के कार्य को रुकवाकर नोटिस जारी किया गया। एक कार्रवाई उन्होंने यादगारी गेट सरदार अमर सिंह प्रधान, संसारपुर में की है। जहां उन्होंने अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण रुकवाया है। संसारपुर में तकरीबन 10 अवैध दुकानें की स्लैब पुरानी दीवार की आड़ मे बनाई जा चुकी थी, जबकि 10 नई दुकानों की चिनाई का काम चल रहा था।
8 महीने से चल रहा था अवैध निर्माण
ATP ने कहा कि यहां पर पिछले 8 महीने ने अवैध निर्माण का काम चल रहा था। जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए निर्माण को रुकवा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर निगम अधिकारियों ने धीना गांव में कार्रवाई करते हुए 40 दुकानों के निर्माण को रुकवाया है।
उन्होंने इस इमारत के निर्माण को लेकर नोटिस भी चिपका दिया है। इस तरह दोनों जगहों पर कुल 60 दुकानों पर कार्रवाई की गई है। ATP सुखदेव ने बताया कि उक्त इमारतों के मालिकों के पास न तो नक्शा था और न ही कागजात थे। इसलिए दोनों इमारतों के मालिकों को कागज दिखाने के लिए निगम दफ्तर बुलाया गया है। अगर इसके बावजूद वह निर्माण को दोबारा जारी रखते है तो इन इमारतों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी