जालंधर (डेस्क):- आज कल पंजाब में राजनैतिक पार्टीओ में उठा पटक जारी है। कांग्रेस और अकाली दल छोड़कर नेता आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे है। जालंधर के वेस्ट हलके में काफी उलट फेर हो चूका है और ऐसे में एक नेता अपनी कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती के साथ खड़ा है और वह नेता है सुशील रिंकू। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो सुशील रिंकू के साथ खादी बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर मेजर सिंह और पूर्व डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंह बंटी मजबूती के साथ खड़े रहे लेकिन सत्ता परिवर्तन होते है मेजर सिंह ने भाजपा और बनती ने आप आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। और सुशील रिंकू को अकेला छोड़ दिया लेकिन रिंकू भले ही इलेक्शन हार गए हो पर ये बात कतई नहीं भूलनी नहीं चाहिए कि सुशील रिंकू आज भी एक दमदार नेता है और राजनीती उन्हें विरासत में मिली है। देखने में वे भले ही शांत हो लेकिन कांग्रेसी खून उनके अंदर हिलोरे मार रहा है। अब नगर निगम चुनाव सर पर है और ये दमदार नेता कभी भी उलट फेर कर सकता है। अब निगम चुनावों के परिणाम में सुशील रिंकू को अपनी ताकत साबित करनी होगी।