You are currently viewing अमृतसर का PNB लूट केस सुलझा 22 लाख लूटने वाले दोनों आरोपी किए काबू जल्द पुलिस कर सकती है खुलासा

अमृतसर का PNB लूट केस सुलझा 22 लाख लूटने वाले दोनों आरोपी किए काबू जल्द पुलिस कर सकती है खुलासा

जालंधर (ब्यूरो):-  पंजाब के अमृतसर में बैंक लूट मामले को पुलिस ने 4 दिन में सुलझा लिया है। पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को भी काबू कर लिया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर रहे। दोपहर तक पुलिस कमिश्नर इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।-

गौरतलब है कि 16 फरवरी की दोपहर 12:09 बजे के करीब एक्टिवा पर आए दो लुटेरों ने गन पॉइंट पर पंजाब नेशनल बैंक कैंट ब्रांच रानी का बाग में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें लुटेरों ने तकरीबन 22 लाख रुपए लूटे थे और फरार हो गए थे। उसी दिन पुलिस ने एक लुटेरे की बिना मास्क तस्वीर भी हासिल की थी। जिसके बाद से ही 10 टीमें इस केस को सुलझाने में जुटी हुई थी।