You are currently viewing मिर्जापुर एक्टर शाहनवाज प्रधान का हुआ निधन:अवॉर्ड फंक्शन के बीच आया हार्ट अटैक, गुड्डू भइया के ससुर के रोल से हुए थे मशहूर

मिर्जापुर एक्टर शाहनवाज प्रधान का हुआ निधन:अवॉर्ड फंक्शन के बीच आया हार्ट अटैक, गुड्डू भइया के ससुर के रोल से हुए थे मशहूर

जालंधर (ब्यूरो):-  मिर्जापुर एक्टर शाहनवाज प्रधान का 17 फरवरी को निधन हो गया। 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई। दरअसल, मुंबई में चल रहे अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अचानक शाहनवाज के सीने में दर्द बढ़ गया, तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल लेकर जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। अवॉर्ड शो के ऑर्गनाइजर ने दिवंगत एक्टर के निधन की बात कंफर्म की है।

शाहनवाज ने कुछ महीनों पहले ही बाईपास सर्जरी करवाई थी- सुरभि तिवारी
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी भी उसी अस्पताल में अपने भाई का इलाज करवा रही हैं। हार्ट अटैक आने के बाद शाहनवाज को उनके भाई के बगल वाले बेड पर स्ट्रैचर से लेकर आया गया था।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर शाहनवाज के शरीर में पल्स नहीं खोज पा रहे थे। उनके हार्ट ने भी रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था।
शाहनवाज के साथ मिर्जापुर सीरीज में काम कर चुके राजेश तैलंग ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- शाहनवाज भाई को आखिरी सलाम। आप क्या गजब के जहीन इंसान थे और कितने बेहतर अदाकार थे। मिर्जापुर के दौराम कितना सुंदर वक्त गुजारा आपके साथ। यकीन नहीं हो रहा।

गंगाजल एक्टर यशपाल शर्मा ने शाहनवाज को दिया था अवॉर्ड

अवॉर्ड शो में गंगाजल एक्टर यशपाल शर्मा भी पहुंचे थे। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए दिवंग एक्टर को श्रद्धांजलि दी। कैप्शन में उन्होंने बताया कि शाहनवाज को हार्टअटैक आने के बाद शो बंद कर दिया गया।
80 के दशक में शाहनवाज ने की थी करियर की शुरुआत
80 के दशक में शाहनवाज ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो श्री कृष्ण से की थी, जिसमें उन्होंने नंद की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने अलिफ लैला और हरी मिर्च लाल मिर्च में मुख्य भूमिकाएं निभाईं।
उन्होंने मिर्जापुर 1 और 2 के अलावा वेब सीरीज फैमिली मैन, होस्टेस में काम किया था। वहीं ये रईस, खुदा हाफिज, फैंटम, एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रह चुके थे। बता दें कि शाहनवाज जल्द ही मिर्जापुर 3 में भी नजर आएंगे, सीरीज की शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की थी।