You are currently viewing Innocent Hearts स्कूल में भक्तिभाव से मनाया गया शिवरात्रि पर्व

Innocent Hearts स्कूल में भक्तिभाव से मनाया गया शिवरात्रि पर्व

जालंधर (ब्यूरो):-  Innocent Hearts  के सभी स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में महाशिवरात्रि पर्व बड़े भक्तिभाव और धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईश्वर के प्रति आस्था-भाव दर्शाना , उनमें आध्यात्मिक गुणों का विकास करना था। नन्हें मुन्ने बच्चे शिव परिवार श्री गणेश, भगवान शिव व माता पार्वती की वेशभूषा में सजकर आए और उन्होंने ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा, विश्वास व आस्था का परिचय दिया। इस अवसर पर स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को शिवरात्रि पर्व का महत्व बताया गया।

बच्चों ने भगवान शिव के भजनों पर बड़ा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया‌। प्रार्थना सभा में महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण किया गया तथा शिवरात्रि पर्व पर विद्यार्थियों द्वारा स्पीच दी गई। श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) ने बताया कि महाशिवरात्रि एक पर्व ही नहीं बल्कि हर देशवासी में धर्म के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक है । इससे बच्चों में आस्तिकता का भाव आता है, ईश्वर के प्रति आस्था,भक्ति व आध्यात्मिकता का विकास होता है।