You are currently viewing CM सस्ती रेत के लिए खड्ड करेंगे समर्पित फिल्लौर के गांव माओ साहिब से लोगों को साढ़े 5 रुपए प्रति वर्ग फीट मिलेगी

CM सस्ती रेत के लिए खड्ड करेंगे समर्पित फिल्लौर के गांव माओ साहिब से लोगों को साढ़े 5 रुपए प्रति वर्ग फीट मिलेगी

जालंधर (ब्यूरो):- सस्ती रेत को लेकर पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत आज मुख्यमंत्री भगवंत मान सतलुज नदी के साथ लगते सीमावर्ती क्षेत्र फिल्लौर में आएंगे। मुख्यमंत्री फिल्लौर के गांव माओ साहिब में सस्ती रेत के लिए खड्ड लोगों को समर्पित करेंगे। यहां से लोगों को अपने घर बनाने के लिए साढ़े पांच रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से रेत मिलेगी।

सस्ती रेत वाली खड्डों को नाम दिया है जनतक खड्ड पंजाब सरकार जो खड्डें सस्ती सैंड माइनिंग के लिए खोल रही है उन्हें जनतक खड्ड यानी सार्वजनिक खड्‌ड या पब्लिक खड्ड का नाम दिया जा रहा है। इन खड्डों में रेत ले जाने के लिए सबसे पहले तरजीह घर बनाने वालों को दी जाती है। माओ में आज दो खड्डों को सार्वजनिक उपयोग के लिए समर्पित किया जा रहा है।

प्रशासन ने खड्डों का करवाया था सर्वे सूबे के मुख्यमंत्री सस्ती रेत के लिए जिन खड्डों को आमजन के लिए खोल रहे हैं, इनका पहले प्रशासन ने माइनिंग विभाग से सर्वे करवाया था। जिला में 31 खड्डों का सर्वे करवाया गया था। इनमें से दो को सार्वजनिक वितरण के लिए खोला जा रहा है। यहां पर रेत के लिए ही लोगों को एडवांस में बुकिंग करवानी पड़ेगी।