You are currently viewing Punjab में डीजल-पेट्रोल पर सेस का असर:बसों में सफर महंगा करने की तैयारी, 10 पैसे प्रति किमी तक बढ़ सकते हैं दाम

Punjab में डीजल-पेट्रोल पर सेस का असर:बसों में सफर महंगा करने की तैयारी, 10 पैसे प्रति किमी तक बढ़ सकते हैं दाम

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दामों में 90 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी करने का असर अब दिखना शुरू हो गया है। पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने सरकार को रेट बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। अगर इस प्रस्ताव पर कैबिनेट मोहर लगा देती है तो आने वाले दिनों में बसों में सफर करना भी महंगा हो जाएगा।
गौरतलब है कि बीती पंजाब कैबिनेट की बैठक में सरकार ने डीजल-पेट्रेाल के दामों में 90 पैसे प्रति किमी का सेस लगा दिया। जिसके बाद पूरे पंजाब में डीजल-पेट्रोल के दामों में 90 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। डीजल के दाम बढ़ने के बाद PEPSU और PRTC पर आर्थिक बोझ़ बढ़ने लगा है। जिसके बाद बसों का किराया बढ़ाने का प्रोपोजल भेजा गया है।

10 किमी पर देने होगा 1 रुपया
अगर पंजाब सरकार PEPSU और PRTC की तरफ से भेजे गए प्रोपोजल पर मोहर लगा देती है तो प्रति 10 किमी पर लोगों को 1 रुपया अतिरिक्त खर्च करना होगा। अमृतसर से जालंधर का किराया जहां 8 रुपए बढ़ जाएगा। वहीं अमृतसर से लुधियाना के बीच का सफर तकरीबन 10 रुपए बढ़ेगा। अमृतसर से चंडीगढ़ तक का सफर तकरीबन 25 रुपए तक बढ़ जाएगा।

4 फरवरी से बढ़े दाम
पंजाब सरकार की ओर से डीजल-पेट्रोल के रेटों में 90 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है। जिसके बाद डीजल का रेट प्रति लीटर 88.34 रुपए तक पहुंच गया है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक PRTC के बेड़े में इस समय 1238 बसें हैं, जिन्हें रूटों पर चलाने में रोजाना का डीजल का खर्च करीब 86 लाख रुपए आता है, लेकिन डीजल के रेट बढ़ने के बाद अब यह खर्च रोज का 80 हजार रुपए तक और बढ़ गया है। एक महीने में यह अतिरिक्त खर्च 24 लाख रुपए के करीब पहुंच जाएगा।