You are currently viewing ज्ञान Academy  में HMV के 29 विद्यार्थियों का चयन

ज्ञान Academy में HMV के 29 विद्यार्थियों का चयन

जालंधर (ब्यूरो):- हंसराज महिला महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने कंपनी द नॉलेज एकेडमी के प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि इस अभियान में 36 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 29 का चयन हो गया. इन छात्रों का चयन ऑपरेशंस मैनेजर, कंटेंट राइटर, वेब डेवलपर और कस्टमर सर्विस मैनेजर के पदों पर हुआ है।

प्राचार्य डॉ. अजय सरीन ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने प्लेसमेंट ऑफिसर श्री जगजीत भाटिया और उनकी टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन पूरा होने से पहले ही इंटरव्यू का सामना करने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और जब वे इन इंटरव्यू राउंड को पास कर लेंगे तो उन्हें उपलब्धि का अहसास होगा। उन्होंने प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना की।