जालंधर (ब्यूरो):- APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पंजाबी विभाग के अध्यक्ष श्री संदीप सिंह का साउथॉल यूके के देसी रेडियो में उनकी पुस्तक बेतरतीब के लिए साक्षात्कार लिया गया। साउथॉल यूके देसी रेडियो की होस्ट कुलवंत ढिल्लों ने श्री संदीप सिंह से उनकी रचना प्रक्रिया के बारे में कई प्रश्न पूछे जिनका जवाब देते हुए श्री संदीप सिंह ने कहा कि पिछले दो दशकों से मैं कविता लिख रहा हूं और कविता दिल की आवाज है उन्होंने कहा कि शायर जन्म से ही संवेदनशील होते हैं।
साहित्य के संरक्षण के विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री संदीप सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी का साहित्य से जुड़ना बहुत जरूरी है तभी साहित्य को हम सुरक्षित हाथों में सौंप सकते हैं और यह भी कहा कि अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ना भी बहुत जरूरी है।
पंजाबी संस्कृति को सहेजने के विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जो अपनत्व एवं दुख-सुख बांटने की विशेषता इस संस्कृति में है वह तभी कालजयी बन सकती है जब भावी पीढ़ी इसके गुणों को अपने में समाहित कर ले। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने संदीप सिंह की इस उपलब्धि पर उनको बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह हर रचनात्मक कार्य से जुड़े रहे और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहे