You are currently viewing जालंधर सिविल अस्पताल में भिड़े दो गुट:फायरिंग करने वाले  आरोपियों का मेडिकल कराने पहुंची थी पुलिस

जालंधर सिविल अस्पताल में भिड़े दो गुट:फायरिंग करने वाले आरोपियों का मेडिकल कराने पहुंची थी पुलिस

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर सिविल अस्पताल में दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों गुटों को अलग-अलग किया। दरअसल, यह दोनों गुट मकसूदां के रविदास नगर में हुई गोलीबारी को लेकर आमने-सामने हुए थे। पुलिस गोली चलाने वाले युवकों को पकड़ने के बाद मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल लेकर आई थी।

इसी बीच जिन पिता-पुत्र को गोलियां लगी थीं वह भी अपने रिश्तेदारों और कुछ युवकों के साथ सिविल अस्पताल में पहुंच गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को अस्पताल में ही गालियां देनी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे पर हमले की कोशिश की, लेकिन आरोपियों को लेकर आई पुलिस ने दूसरे पक्ष को वहां से भगा दिया।