You are currently viewing इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स (जनवरी-2023) में  शानदार प्रदर्शन: आशना शर्मा ने हासिल किए 99.29 पर्सेंटाइल

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई. मेन्स (जनवरी-2023) में शानदार प्रदर्शन: आशना शर्मा ने हासिल किए 99.29 पर्सेंटाइल

जालंधर (ब्यूरो):- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जनवरी-2023 में ली गई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों का पर्सेंटाइल स्कोर शानदार रहा। इस परीक्षा में आशना शर्मा ने 99.29 पर्सेंटाइल हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया।
वहीं जयेश पंडित ने 98.1 पर्सेंटाइल, आयुष कालिया ने 97.6 पर्सेंटाइल, हार्दिक चड्ढा ने 97.5 पर्सेंटाइल व मिशिका ने 96 पर्सेंटाइल हासिल किए, हर्षिता ओबरॉय ने 95.9 परसेंटाइल, अंश ने 95.4, मौर्य चंद्र जैन ने 94 .6 परसेंटाइल एवं सिद्धार्थ चुघ ने 91 परसेंटाइल हासिल की।
इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।