You are currently viewing जालंधर में युवक को बाइक ने मारी टक्कर पैर में हुआ फ्रैक्चर दोमोरिया पुल पर रॉन्ग साइड से आया व्यक्ति

जालंधर में युवक को बाइक ने मारी टक्कर पैर में हुआ फ्रैक्चर दोमोरिया पुल पर रॉन्ग साइड से आया व्यक्ति

जालंधर (ब्यूरो):-  पंजाब के जालंधर में रेलवे स्टेशन के पास दोमोरिया पुल पर युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक के पैर में फ्रैक्चर हो गया। मदद करने के बजाय बाइक सवार वहां से फरार हो गया। लोगों ने युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया।

किशनपुरा की तरफ रहने वाला सौरभ ठाकुर गुरु नानकपुरा में कपड़े की दुकान करता है। सौरभ ने बताया कि वह दुकान को बंद करने के बाद अपनी स्प्लेंडर बाइक पर घर जा रहा था। दोमोरिया पुल पर सामने से रॉन्ग साइड एक व्यक्ति प्लेटिना बाइक आया और उसने सीधे टक्कर मार दी। वह वहीं पर गिर गया। टक्कर मारने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

उठने की कोशिश की तो पता चला टांग टूट गई है सौरभ ने कहा कि टक्कर लगने के बाद जब वह सड़क पर गिरा तो उसके बाद उसने उठने की कोशिश की, लेकिन उससे उठा नहीं गया। टांग काम नहीं कर रही थी और बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था। तब उसे पता लगा कि उसकी टांग टूट गई है। वहां पर उसे सड़क पर गिरा देख लोग इकट्ठा हो गए। वह उसे ऑटो में डालकर कर सीधे सिविल अस्पताल में ले आए। एक्सरे के बाद कन्फर्म हो गया कि टांग की हड्डी टूट गई है।