You are currently viewing जालंधर सेंट्रल के वार्ड नं13 में भाजपा किस पर चलेगी अपना आखरी दाव!?

जालंधर सेंट्रल के वार्ड नं13 में भाजपा किस पर चलेगी अपना आखरी दाव!?

जालंधर (ब्यूरो):- जैसै जैसै निगम चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही सियासी पारा बड़ी तेज़ी से बढता दिखाई दे रहा है और इस बीच सबसे जयादा अधिकतर जोश जालंधर सेन्ट्रल के वार्ड नं 13 मे दिखाई दे रहा है। यह वार्ड पिछले कई वर्षों से निगम पार्षद की अनदेखी का शिकार रहा है और नीजि सुविधाओं में काफी पिछड़ गया है। इसी बीच इलाके के लोगों ने और युवाओं ने इस बार उन्हीं के बीच से अपना पार्षद बनाने की ठान रखी है।
युवाओं के बेहद नजदीक और अपने से बड़े सभी बुजुर्गों और इलाके के सभी बुद्धिजीवी लोगों के प्यारे इंजी चंदन रखेजा निगम चुनाव से पहले करीब 5-6 माह से काफी सरगर्म दिख रहे हैं और इनके बोर्ड हर गली में देखे जा सकते हैं।

आप सभी को बता दें कि इंजी चंदन रखेजा अपने छात्र दिनों से 2007 से भाजपा का दामन थाम सक्रिय राजनीति में बेहतर कार्य कर रहें हैं। वह भाजपा में वार्ड़ स्थर पर,फिर मंडल नं 4 से युवा मोर्चा उपाध्यक्ष,मंडल4 में सचिव पद पर,शक्ति केंद्र प्रमुख आदि पदों पर भाजपा की सेवा करते रहें हैं और पिछले चुनाव में भी मनोरंजन कालिया जी के लिए बेहद उम्दा प्रचार करते दिखाई दिए और यह भाजपा के सीनीयर नेता डॉ राकेश रखेजा के सुपुत्र भी हैं जो पिछले 45 सालों से भाजपा के लिए अपनी अहम् सेवाओं का निर्वाहन विभिन्न विभिन्न स्तरीय पदों पर बखूबी कर चुके हैं। इनका इस हल्के में काफी रसूख भी है और यह परिवार पिछले 70 सालों से भी अधिक समय से यहाँ रह रहा है। ईंजी.चंदन रखेजा के नाना जी स्वर्गीय श्री हकीम प्रीतम सिंह जी ने भी इसी इलाके में रहकर जन सेवा कर बहुत बेहतर कार्य करा और लोगों में बेहद इज्जत और प्यार कमाया था।
ऐसे में भाजपा हाईकमान के लिए सबसे कठिन यह रहेगा कि वह निस्वार्थ सेवा कर रहे और युवा तेजतर्रार नेता ईंजी.चंदन रखेजा को अपना उम्मीदवार घोषित करेगी या फिर इस बार भाजपा में आए कांग्रेसी नेता पर विश्वास दिखाएगी। यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि किसे समझाने मनाने का प्रयास किया जाएगा और कौन आसानी से मान जाएगा ताकि भाजपा इस वार्ड़ में अपना पार्षद बना सके जिस से इस वार्ड का कायाकल्प हो सके।