जालंधर (ब्यूरो):- आज लाबड़ा गांव मे मंदिर प्राचीन शीतला माता के दरबार में दसवा मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर पंडित मनोज कुमार जी के द्वारा पूजा की गई उसके बाद केक की रसम की गई इस अवसर पर विशेष तौर पर समाजसेवी अभिषेक बख्शी की ओर से केक की रसम की गई और इस अवसर पर अभिषेक बख्शी का परिवार खास तौर पर मौजूद था
अभिषेक बख़्शी ने आयी हुई संगत कहा धन्यवाद किया और सभी को बधाई दी। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान योगेश बख़्शी, दीपक शर्मा, हेमा अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, नीणा मोहन, समृद्धि बख्शी, मधु गुप्ता, मीनू ठाकुर, वंदना, मानवी आदि लोग मौजूद थे और मूर्ति की स्थापना दिवस के बाद सभी गांव वासियों के कुशल मंगल के लिए प्रार्थना की गई।