जालंधर (ब्यूरो):- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के आईटी फोरम द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों की समयानुसार प्रतिभा को निखारने और उनको नए आयाम देने के लिए लगातार 10वें इंटर स्कूल टैक् फैस्ट में 20 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पंजाब के 15 स्कूलों के 325 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफैसर एवं वाइस चांसलर ऑफिस के ओएसडी (OSD) डॉ हरदीप सिंह उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने मुख्य अतिथि डॉक्टर हरदीप सिंह का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपका आगमन जहां एक तरफ हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकगण के लिए गौरव का विषय है वहां दूसरी तरफ स्कूल से आए विभिन्न विद्यार्थियों के लिए आपकी गरिमामयी उपस्थिति उनमें सकारात्मक ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार करेंगी।
उन्होने स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कला एवं संगीत के क्षेत्र में एपीजे कॉलेज सदा से अग्रगण्य रहा है लेकिन अब कॉमर्स डिजाइन एवं कंप्यूटर के क्षेत्र में भी इसका कोई सानी नहीं है एपीजे कॉलेज हमेशा सर्वपक्षीय विकास से भरपूर शिक्षा देने के लिए संकल्पबद्ध है।कार्यक्रम का आगाज पावन ज्योति को प्रज्वलित करते हुए संगीत विभाग द्वारा गायी गई सरस्वती वंदना से किया गया।
डिजाइन विभाग से मैडम रजनी कुमार ने स्कूल के विद्यार्थियों को कॉलेज की उपलब्धियों से रूबरू करवाया। प्रोफेसर हरदीप सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा आने वाले समय में सिर्फ वही लोग सफलता हासिल कर सकेंगे जिन लोगों ने व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करके अपना हुनर तराशने में सिद्धहस्तता हासिल की होगी, सिर्फ किताबी ज्ञान आपके सपनों को साकार करने के लिए काफी नहीं है, उन्होंने कहा कि आज के