पंजाब के DC ऑफिसों में कर्मचारी आज आधे दिन ही काम करेंगे। DC ऑफिस स्टाफ यूनियन ने 30 और 31 जनवरी 2 दिन हाफ डे हड़ताल का ऐलान किया था। आज यूनियन की दूसरे हाफ में हड़ताल के दौरान मीटिंग होगी और अगली रणनीति बनाई जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी अनदेखी कर रही है।
यूनियन का कहना है कि राज्य में राजस्व विभाग और DC आफिस में तैनात सुपरिंटेंडेंट और वरिष्ठ सहायकों की प्रोमोशन होनी है, लेकिन सरकार कोई फैसला ही नहीं ले पा रही है। चेयरमैन रमेश अरोड़ा, महासचिव जगदीश सलूजा, जालंधर जिला प्रधान नरेश कुमार कौल का कहना है कि सरकार एक तो उन्हें पदोन्नत नहीं कर रही है और ऊपर से विभागों में पोस्टों को खत्म करने में लगी हुई है।
कर्मचारियों की अनदेखी कर रही सरकार
कर्मचारी नेता नरेश कौल का कहना है कि उन्होंने 17 जनवरी तक सरकार को मांगों पर विचार का समय दे रखा था, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया और न ही कोई रिस्पॉन्स दिया। जिसके विरोध में कर्मचारियों को हाफ डे हड़ताल का फैसला लेना पड़ा है। आज यूनियन की बैठक होगी अब इसमें सरकार को नींद से जगाने के लिए अगली रणनीति अपनाने पर फैसला लिया जाएगा।
कर्मचारियों की यूनियन का कहना है कि सरकार की करनी और कथनी में भारी अंतर है। सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत खुद चुनाव से पहले कहते रहे कि हमारे सरकार आने पर पंजाब में धरने दिखाई नहीं देंगे। कर्मचारियों की सारी मांगे मान ली जाएंगी, लेकिन वर्तमान में हालात यह है कि कोई विभाग ऐसा नहीं है जिसके कर्मचारी खुश हों और धरना न दे रहे हों।