You are currently viewing जालंधर पहुंचे क्रिकेटर क्रिस गेल IPL से पहले बैट देखने पहुंचा वेस्टइंडीज का विस्फोटक बल्लेबाज, इसी कंपनी के बैट से बनाए ढेरों रिकॉर्ड

जालंधर पहुंचे क्रिकेटर क्रिस गेल IPL से पहले बैट देखने पहुंचा वेस्टइंडीज का विस्फोटक बल्लेबाज, इसी कंपनी के बैट से बनाए ढेरों रिकॉर्ड

जालंधर (ब्यूरो):-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल मंगलवार को जालंधर पहुंचे। वह जालंधर की स्पोर्ट्स मार्केट में पहुंचे। क्रिस गेल क्रिकेट का सामान बनाने वाली जालंधर बेस्ड कंपनी SPARTEN के दफ्तर पहुंचे। कंपनी प्रबंधकों के साथ-साथ स्थानीय विधायक शीतल अंगुराल ने उनका स्वागत किया।

जालंधर पहुंचने के बाद क्रिस गेल ने कंपनी प्रबंधन से क्रिकेट के सामान से जुड़ी जानकारियां ली। उन्होंने कंपनी की तरफ से बनाए जा रहे प्रोडक्ट्स के बारे में भी पूछा। AAP विधायक शीतल अंगुराल ने क्रिस गेल को बताया कि पंजाब सरकार जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है। इसकी तैयारियां चल रही है।

इस पर क्रिस गेल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह अच्छा कदम है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से युवाओं की ऊर्जा किसी गलत जगह पर लगने की बजाय सही दिशा में लगेगी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में Boss के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर गेल ने कहा कि उन्होंने जालंधर में इस कंपनी के बने बैट से रिकॉर्ड तो खूब बनाए, लेकिन इस शहर में आने का उन्हें पहली बार मौका मिला है। IPL टूर्नामेंट के दौरान भी उन्हें कभी जालंधर आने का मौका नहीं मिला। ऐसे में उनकी तमन्ना थी कि वह एक बार स्पोर्ट्स को समर्पित शहर को जरूर देखने आएं। उनका सौभाग्य है कि आज वह खेल के सामान को लेकर जालंधर में आए हैं।

गौरतलब है कि IPL का अगला सीजन मार्च-अप्रैल में शुरू होने वाला है। इससे पहले क्रिस गेल ने जालंधर आकर क्रिकेट से जुड़ा सामान देखा।