जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब में जालंधर शहर के सूर्या एनक्लेव में एक्टिवा स्कूटी पर बैठी 2 लड़कियों से लुटेरों ने मोबाइल छीन लिए और फरार हो गए। लुटेरे बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे थे। मोबाइल छीनने की घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
सूर्या एनक्लेव पार्क के पास सोनिका निवासी अमरीक नगर और हेमा निवासी बशीरपुरा झांसी कॉलोनी एक्टिवा पर बैठी हुई थीं। दोनों मोबाइल पर चैटिंग करते हुए आपस में बात कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर 3 युवक उनके पास पहुंचे। पहले युवक उनके पास खड़े रहे। फिर दो लुटेरे लड़कियों के पास गए और उनके मोबाइल छीन मौके से फरार हो गए। लड़कियों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे।
ब्यूटी पार्लर पर काम करती हैं लड़कियां
सोनिका और हेमा ने बताया कि वह दोनों नजदीक एक ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं। वह घर जा रही थी तो पार्क के पास फोन सुनने के लिए रुक गई। जिसके बाद वहां बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। कुछ देर युवक वहां खड़े रहे। बाद में फोन छीनकर फरार हो गए।
थाना रामामंडी की पुलिस ने बताया कि युवतियों ने उनके साथ हुई लूट की घटना के बारे में शिकायत दर्ज करवा दी है। इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज ले ली गई है। फुटेज के आधार पर लुटेरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।