जालंधर (ब्यूरो):- पूर्व कांग्रेसी पार्षद सुसाइड केस में भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनके साथ पुलिस ने सुसाइड केस में नोट पर जो नाम थे सभी को नामजद किया गया है, पर्चा दर्ज होने के बाद केडी भंडारी फ़रार है, आखिर क्या भंडारी ने हक्कीकत में ही कुछ ऐसा कारनामा किया है जिससे की उन्हें छुपने तक की नौबत आ गयी है , जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस को भी गठित कर लिया गया है , फिलहाल अभी तक पुलिस ने केवल परचा दर्ज किया है , गिरफ्तार एक भी नहीं किया, पार्षद कालिया के परिवार ने पर्चा दर्ज होने के बाद अंतिम संस्कार करने की बात मानी है अभी तक नामज़द नामो में से किसी की भी गिरफ़्तारी न होने पर पुलिस पर सिवलिया निशान बना हुआ है की क्या पुलिस पर कोई राजनैतिक दवाब बन रहा है ? सूत्रों के अनुसार ऐसा पता लगा है कि डीजीपी के ध्यान में सारा मामला लाया गया है