You are currently viewing जालंधर में बसंत पंचमी पर हुल्लड़बाजी पर शिकंजा छत पर डीजे बजा रहे युवक की पड़ोसियों ने की शिकायत, पुलिस ने जब्त किया सामान

जालंधर में बसंत पंचमी पर हुल्लड़बाजी पर शिकंजा छत पर डीजे बजा रहे युवक की पड़ोसियों ने की शिकायत, पुलिस ने जब्त किया सामान

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के मुख्यमंत्री और DGP ने इस बार बसंत पंचमी पर हुल्लड़बाजी न करने की अपील की थी। साथ ही आदेश भी दिए थे कि यदि कोई चाइनीज़ डोर का इस्तेमाल करता है और ऊंची आवाज में स्पीकर-डीजे बजाता है तो उसका सामान जब्त करने के साथ-साथ 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया जाए। इसी कड़ी में जालंधर पुलिस ने बस्तियों के इलाके में घास मंडी के पास जैना नगर में कार्रवाई करते हुए घर की छत पर स्पीकर लगाकर हुल्लड़बाजी करने वालों पर शिकंजा कस दिया।

घास मंडी के पास जैना नगर में कुछ युवक बसंत पंचमी का त्योहार घर की छत पर बनी मौंटी पर बड़े-बड़े स्पीकर लगाकर और उसमें पंजाबी गाने बजाकर मना रहे थे। युवकों की यह हरकत आसपास रहने वाले लोगों को पसंद नहीं आई। इस पर पड़ोसियों ने उनकी वीडियो बना ली। साथ ही पुलिस को फोन घुमा दिया। उन्होंने कहा कि सीएम और डीजीपी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए युवक हुल्लड़बाजी कर रहे हैं।

बेशक पुलिस किसी अन्य शिकायत पर कार्रवाई करने में देर लगा देती है, लेकिन बसंत पर चाइना डोर और स्पीकर लगाकर हुल्लड़बाजी करने वालों पर शिकंजे के आदेश DGP के थे तो तुरंत कार्रवाई हुई। पुलिस ने फोन पर सूचना मिलते ही जैना नगर में दस्तक दी। घर की छत पर जाकर स्पीकर जब्त कर लिए। मामले की जानकारी देते हुए मौके पर कार्रवाई करने गए थाना 5 के ASI ने बताया कि मकान मालिक को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया है।