You are currently viewing आम आदमी पार्टी में हुआ बड़ा बदलाव: कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल के कई बड़े  चेहरे हुए आम आदमी पार्टी में शामिल,

आम आदमी पार्टी में हुआ बड़ा बदलाव: कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल के कई बड़े चेहरे हुए आम आदमी पार्टी में शामिल,

जालंधर (ब्यूरो):- आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए नेताओं को पार्टी में शामिल करवाया है। इस दौरान इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दलजीत आहलूवालिया के बेटे काकू आहलूवालिया, जेसी रिसोर्ट के मालिक मनजिंदर सिंह चट्ठा, कांग्रेस के जिला के वाइस प्रेजिडेंट राजेश शेखर आज आप पार्टी में शामिल हुए है।

काकू अहलुवालीअ हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

काकू अहलुवालीअ को बिषेश तोर पर निगाये मंत्री इंदरजीत सिंह नेजर , रमन अरोरा , शीतल अंगुराल , मैडम अरजिंदर कौर थियाड़ा , को पार्टी ज्वाइन करवाई और इस मौके पर बात करते हुए काकू अहलुवालीअ ने बताया की वो पहले ही पंजाब और देश की सेवा करते रहे है और आने वाले समय में करते रहगे उन्होने कहा की अरविंद केजरीवाल की नीतियों से बहुत प्रभावित हुए है 8 -9 महीने के कार्यकाल में जो इतने बड़े -बड़े बदलाव हुए है इसे पता लगता है की आम आदमी पार्टी पंजाब के हितो के लिए काम करती है