You are currently viewing तरन तारन का ट्रैफिक इंचार्ज गिरफ्तार विजिलेंस ने 7 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा; पेशी से छूट दिलाने को ली रिश्वत

तरन तारन का ट्रैफिक इंचार्ज गिरफ्तार विजिलेंस ने 7 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा; पेशी से छूट दिलाने को ली रिश्वत

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत आज एक सब-इंस्पेक्टर को 7 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान तरन तारन के ट्रैफिक इंचार्ज, सब-इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के रूप में हुई है।

विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि आरोपी एसआई बलजीत सिंह को जिला एसएस नगर के खरड़ स्थित मॉडल टाउन निवासी शरणजीत सिंह जिम्मी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपी बलजीत को इससे पहले NDPS के एक केस में सस्पेंड भी किया जा चुका है।

अदालत में पेशी से छूट के लिए मांगे 10 लाख रुपए

शिकायतकर्ता शरणजीत सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उसके मां-पिता को अदालती केस में पेशी से छूट दिलाने के एवज में 10 लाख रुपऐ रिश्वत की डिमांड की। आरोपी ने यह रकम 7 और 3 लाख रुपए के रूप में दो किस्त में देने की मांग की। शिकायत की पुष्टि पर विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाया। फिर आरोपी एसआई बलजीत सिंह को पहली किस्त के 7 लाख रुपए लेते रंगे हाथ काबू कर लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान दो सरकारी गवाह भी उपस्थित रहे।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं में विजिलेंस के SAS नगर स्थित थाने फ्लाइंग स्कवायड-1 में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर आगामी कार्रवाई में जुटी है।