You are currently viewing अमिताभ बच्चन ने रोनाल्डो और मेसी से की मुलाकात रियाद में स्पेशल गेस्ट बनकर गेम को इनॉग्रेट करने पहुंचे बिग बी

अमिताभ बच्चन ने रोनाल्डो और मेसी से की मुलाकात रियाद में स्पेशल गेस्ट बनकर गेम को इनॉग्रेट करने पहुंचे बिग बी

 

जालंधर (ब्यूरो):- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार (19 जनवरी) को सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंद फहद इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे। यहां पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद इलेवन के बीच मैच था। इस मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी आमने-सामने थे। इस दौरान बिग बी मैच में स्पेशल गेस्ट की तरह शामिल हुए।

अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर इस इवेंट की एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘रियाद में एक शाम.. वहा! क्या शाम थी। क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, एम्बाप्पे, सर्डियो रामोस और नेमार, सभी साथ में खेल रहे थे और मुझे बतौर गेस्ट इस गेम को इनॉग्रेट करने के लिए बुलाया गया था। PSG वर्सेज रियाद का मौसम… ये अविश्वसनीय थे।’

अमिताभ बच्चन ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वो सबसे पहले मैच के अधिकारियों के साथ स्टेडियम में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद वो एक-एक करके स्टार खिलाड़ियों से मुलाकात करते हैं। सबसे पहले वो मेसी की टीम से मिलते हैं। उसके बाद वो रियाद सीजन इलेवन के प्लेयर्स से हाथ मिलाते हैं, जिसमें रोनाल्डो भी शामिल थे।

बिग बी का ये वीडियो देखने के बाद फैंस उन्हें लकी मैन कह रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘भाग्यशाली हैं आप’। दूसर ने लिखा, ‘मुझे आपसे बहुत जलन हो रही है।’ वहीं कुछ उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने मेसी को क्या बात की?