You are currently viewing लुधियाना में युवक को किडनैप कर पीटा लहूलुहान कर चलती कार से फेंका, बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए की गुंडागर्दी

लुधियाना में युवक को किडनैप कर पीटा लहूलुहान कर चलती कार से फेंका, बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए की गुंडागर्दी

जालंधर (ब्यूरो):-  पंजाब के लुधियाना में बदमाशों ने एक युवक को किडनैप कर बुरी तरह से पीटा। बदमाश युवक को जीप में डालकर ले गए थे। इसके बाद उसे पीटा और चलती कार से फेंक दिया। इसकी वीडियो भी सामने आई है। ये घटना डाबा इलाके की है।

बदमाशों ने गुंडागर्दी करते हुए युवक को इलाके में घुमाया और उसे गालियां निकाली। युवक रोता और चिल्लाता रहा, लेकिन बदमाशों ने उसे नहीं छोड़ा। यहीं नहीं उन्होंने युवक की वीडियो भी बनाई। इस मामले में थाना डाबा की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस मुताबिक आरोपियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी।

इलाके में दबदबा बनाए रखने के लिए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। लोगों के बीच उससे मारपीट की। युवक जब लहूलुहान हो गया तो बदमाशों ने उसे चलती जीप से बाहर फेंक दिया। लोगों ने घायल युवक को अस्पताल उपचार के लिए भेजा। बदमाश जाते हुए भी युवक को गालियां और धमकियां देकर गए। बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए कि उन्होंने मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। ताकि इलाके के लोग उनसे डर कर रहें और उनका वर्चस्व बना रहे।

घायल का नाम हरप्रीत सिंह है। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। इस मामले में थाना डाबा की पुलिस जांच कर रही है। हरप्रीत सिंह ने कहा कि वह ग्रेवाल कॉलोनी का रहने वाला है। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ ग्रेवाल पार्क के पास खड़ा था। इसी दौरान कुछ युवक जीप में आए। उन्होंने उस पर जीप चढ़ाने की कोशिश की। खुद को बचाते हुए वह वहां से भाग निकला।

पुलिस ने बयान दर्ज किए

मगर आरोपी युवकों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और हथियारों से उस पर हमला कर दिया। मारपीट कर उसे अपनी जीप में बैठा लिया। फिर चलती जीप में उसके साथ मारपीट करते रहे और मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे। उधर, थाना डाबा के SHO इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं।