जालंधर (ब्यूरो):- जालंधर शहर में पंजाब मंडी बोर्ड की मंडी खुल चुकी है यहाँ काफी कम दामों में फल सब्जियाँ दी जाती है , मंडी बोर्ड में हॉलसेल मंडी का काम बहुत तेजी से बढ़ रहा है और रविवार के रविवार यहाँ रिटेल मंडी भी लग रही है , आने वाली दिनों में ये काम तेजी पकड़ेगा। प्रॉपर्टी बहुत जल्दी बिक रही है। जलंधर के आढ़तीयो का यहाँ आना जाना है और जल्द ही यहाँ की हवा पानी बदलने की सम्भावना जताई जा रही है।