You are currently viewing जयपुर में सिरफिरे आशिक ने की युवती से छेड़छाड़ शादी के लिए बना रहा दबाव; धमकाया- कहना नहीं मानेगी तो तेरे टुकड़े कर दूंगा

जयपुर में सिरफिरे आशिक ने की युवती से छेड़छाड़ शादी के लिए बना रहा दबाव; धमकाया- कहना नहीं मानेगी तो तेरे टुकड़े कर दूंगा

जालंधर (ब्यूरो):- जयपुर में सिरफिरे आशिक के युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती पर घर से भागाकर शादी करने का आरोपी दबाव बना रहा है। मना करने पर तेजाब फेंकने और जान से मारने की लगातार धमकी दे रहा है। नाहरगढ़ थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि नाहरगढ़ रोड निवासी 25 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपी विक्की चौहान को वह काफी समय से जानती है। आरोप है कि विक्की चौहान उससे छेड़छाड़ करता है। जबरदस्ती घर से भागकर शादी करने के लिए उस पर दबाव बनाता है। 14 जनवरी को आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया। शादी नहीं करने पर उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जैसे-तैसे पीड़िता उससे पीछा छुड़ाकर अपने घर पहुंची। वॉट्सऐप पर गंदे मैसेज भेजकर परेशान करने के साथ मारने की धमकी देने लगा।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी की ओर से लगातार उसे धमकियां दी जा रही है। धमकियां से वह परेशान हो गई है। इसने मेरा जीना दुर्भर कर रखा है। आरोपी विक्की घर से निकलने पर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी देता है। कहता है कि यदि तु मेरा कहना नहीं मानेगी तो मैं तेरे टुकड़े कर दूंगा। तेरे परिवार का जीना मुश्किल कर दूंगा। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी विक्की के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।