जालंधर (ब्यूरो):- जालंधर शहर में प्रख्यात मॉडल टाउन मार्केट में स्थित कॉफी बीन में अगर आप जाने का सोच रहे है तो झिझकिएगा बिलकुल नहीं। आपको बता दे की उक्त रेस्टोरेंट में काफी उन्नदा व्यंजन सर्व किए जाते है । रेस्टोरेंट सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक खुला रहता है, इनकी विदेशी थीम का आनंद भी ले सकते हैं, जिसमे काफी तरह की कॉफी, ड्रिंक्स ,टी और मेन कोर्स में अलग-अलग तरह के पास्ता, पीज़ा,गार्लिक ब्रेड सैंडविचेस कई और भी स्वदिष्ट व्यंजन परोसे जाते है। अगर आप भी इन व्यंजनों का लुफ्त उठाना चाहते है तो आप मॉडल टाउन The Coffee Bean & Tea Leaf जरूर जाइए। आपको बता दे की यहां के स्टाफ, मैनेजमेंट ग्राहक को अच्छी services देते है, और यही एक अच्छे व्यापार का मूल आधार है।